रायगढ़
शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त
29-Apr-2025 4:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 अप्रैल। जिला शिक्षा अधिकारी एल. पी. पटेल ने शिक्षकों के अवैध अटैचमेंट तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिए गए हैं। 30 अप्रैल तक सभी शिक्षकों को अपने मूल पदस्थापन पर शीघ्र लौटने के निर्देश दिए गए हैं।
डीईओ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना करने वालों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय सत्रांत कार्यों जैसे सेवा सत्यापन, गोपनीय चरित्रावली निर्माण और स्व-मूल्यांकन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह साहसी कदम उन छात्रों के हित में उठाया गया है, जो लंबे समय से उचित शिक्षण से वंचित थे। डीईओ का यह निर्णय शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे