रायगढ़

अवैध शराब बिक्री, फरार आरोपी बंदी
28-Apr-2025 6:30 PM
अवैध शराब बिक्री, फरार आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 अप्रैल। जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी दीपक सिदार निवासी बनसियां रापेनडीपा, थाना जूटमिल के खिलाफ 19 अप्रैल को अवैध महुआ शराब रखने और बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीपक सिदार अपने घर के खुले बरामदे में भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। इस सूचना के आधार पर जूटमिल पुलिस ने तत्काल दबिश दी थी, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी शराब और अपना मोबाइल फोन मौके पर छोडक़र फरार हो गया था।

पुलिस ने ग्राम सरपंच और गवाहों की उपस्थिति में पाँच-पाँच लीटर की क्षमता वाले चार प्लास्टिक डिब्बों में लगभग 20 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 3,000 रुपये तथा एक मोबाइल जब्त किया था। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध  धारा 34(2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

फरार आरोपी की तलाश के लिए थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा विश्वसनीय मुखबिर लगाए गए थे। कल मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक सिदार अपने गांव में देखा गया है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया। पूछताछ के दौरान आरोपी को जब्त महुआ शराब और मोबाइल दिखाया गया, जिसे उसने पहचान कर अपना बताया। दीपक सिदार को विधिवत मेडिकल परीक्षण के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसका जेल वारंट जारी होने पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।


अन्य पोस्ट