रायगढ़
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज ने निकाला कैंडल मार्च
26-Apr-2025 9:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 अप्रैल। मुस्लिम समाज ने कल शाम राजमहल प्रांगण से कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए चांदनी चौक में आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान केन्द्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
शुक्रवार को राजमहल प्रांगण में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में इक_ा हुए और यहां से कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चांदनी चौक पहुंचे, जहां समाज की ओर से आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कडी कार्रवाई की मांग करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जमात के लोग उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे