रायगढ़

घर के म्यांर में लटकी मिली युवक की लाश
26-Apr-2025 9:46 PM
घर के म्यांर में लटकी मिली युवक की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 अप्रैल। लैलूंगा थाना के ग्राम राजाआमा के एक घर के कमरे में युवक की टंगी हुई लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक बोड्डे बरवा पिता लल्लू बरवा निवासी राजाआमा थाना लैलूंगा की लाश घर के कमरे मियांर मे रस्सी से टंगी हुई मिली। जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गये और परिवार में मातम का माहौल बना गया।

परिजनों की सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जाँच कार्रवाई में जुट गई है।

हत्या है या आत्महत्या, फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। प्रथम दृष्टिया पूरा मामला आत्महत्या होने की आशंका जताई जा रही है।


अन्य पोस्ट