रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अप्रैल। तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमगांव के आश्रित ग्राम रावनमुड़ा के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 23 अप्रैल को रात्रि लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। कर्रापाली निवासी मोहन राठिया धौराभांठा होटल में काम करता था।
रोजाना की तरह शाम को साइकिल पर सवार हो कर घर जा रहा था, तभी रास्ते में रावनगुड़ा गांव के पास पहुंचा था कि अचानक पीछे तेज गति से अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए मोहन राठिया को पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया। चार पहिया का टायर कमर पर चढ़ गया, जिससे मोहन बुरी तरह से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि चार पहिया वाहन का चालक नशे में चूर था, इतना ही नहीं मोहन को ठोकर मारने के बाद भागते हुए बिजना गांव के गली में तेज गति से चार पहिया को दौड़ा कर कई लोग एवं मोटर साइकिल को ठोकर मार कर भाग रहा था, तभी बिजना ग्रामवासियों ने दौड़ाकर बड़ी मशक्कत के बाद बिजना और खुरूषलेंगा गांव के बीच में पकड़ा, तब तक चार पहिया पलट गया चुका था, चालक को वहीं पकड़ लिया।
घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को तत्काल तमनार सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने युवक की हालत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया, वहां के डॉक्टर ने भी घायल युवक को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया। महज तकरीबन 35 किलोमीटर रायपुर पहुंचने से पहले घायल मोहन राठिया ने रास्ते पर ही दमतोड़ दिया।
इस घटना में दुघर्टना कारित चार पहिया वाहन जोबरो निवासी सचिव सत्यनारायण गुप्ता का बताया जा रहा है जिसकी गाड़ी नम्बर सीजी13 बीडी- 9247 है, जिसमें उसके पुत्र 23अप्रैल को सुबह से किसी आवश्यक काम से ओडिशा गया हुआ था, जो शाम के समय घर लौटते समय यह दुर्घटना हुई है, जो अधिक नशे का कारण बताया जा रहा है।
तमनार थाने में 24 अप्रैल को परिजनों द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी तमनार ने अपने स्टाफ को घटना स्थल रवाना किया। दुघर्टना स्थल पहुंच कर पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक मोहन राठिया के तीन बच्चे हैं जो कि तीनों अभी नाबालिग हैं, सबसे बड़ी पुत्री गणेशी राठिया 13वर्ष, उससे छोटी मोगरा राठिया 6 वर्ष एवं सबसे छोटे पुत्र देव राठिया 3वर्ष एवं मृतक की पत्नी पुनी बाई राठिया और मृतक की माता- पिता परिवार में एक साथ रहते हैं, इन सभी के भरणपोषण मोहन करता था, अब मोहन के परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।
तीन बच्चों सहित पत्नी के के साथ -साथ पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया। मोहन के दुघर्टना में मृत्यु हो जाने पर परिवार के साथ-साथ पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। इस घटना से धौराभांठा जयस्तम्भ चौक में भी शोक की लहर है क्योंकि मोहन धौराभांठा चौक पर बोधराम होटल में चाय पानी पीलाने का काम करता था, सभी ग्राहकों से काफी अच्छा व्यवहार देता था सब लोग उसे पसंद करते थे।