रायगढ़

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
24-Apr-2025 4:52 PM
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

भाजपाईयों ने मौन रखा तो कांगे्रसियों ने कैंडल मार्च निकाला

रायगढ़, 24 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रायगढ़ में भाजपा व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया। भाजपा ने मौन सभा कर 2 मिनट का मौन धारण किया, तो कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

बुधवार की शाम जिला भाजपा कार्यालय से भाजपा नेता व कार्यकर्ता पाकिस्तान व आंतकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए महात्मा गांधी चौक पर पहुंचे। भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान के घुसपैठियों का कायरना हरकत बताया और कहा कि पूरे देशवासियों में इस हमले को लेकर काफी गुस्सा है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया।  

 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया। कांग्रेस कमेटी से कंैडल मार्च निकालकर कांग्रेसी महात्मा गांधी चौक पहुंचे। जहां उन्होंने इस हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कांग्रेसियों ने इस घटना की निंदा की है।  प्रदेश भाजपा समिति के सदस्य गुरूपाल भल्ला ने कहा कि जैसे पूर्व में पाकिस्तान के द्वारा दहशतगर्दी दिखाई गई थी। जिसका हिंदुस्तान की सेना के द्वारा मुहंतोड़ जवाब दिया गया था। इस दहशतगर्दी का भी जवाब हमारी सेना द्वारा दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि हम सब भारतवासी हमारी सेना के साथ हैं।  

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई है, जिसमें पर्यटकों को आतंकवादियों ने गोलियों से मारा है। 
यह उनकी कायरना हरकत है। जिसका विरोध जताया जा रहा है। इस घटना में जिन पर्यटकों की जान गई है उनकी आत्मा की शंाति के लिए श्रद्धाजंलि देने उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस इस घटना की निंदा करती है।


अन्य पोस्ट