रायगढ़

कार्तिकेया गोयल का रायपुर तबादला
20-Apr-2025 7:10 PM
कार्तिकेया गोयल का रायपुर तबादला

मयंक चतुर्वेदी होंगे रायगढ़ के नए कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 अप्रैल। राज्य शासन द्वारा शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस अधिकारियों का तबादले आदेश जारी किया गया है।  जिसके अंतर्गत रायगढ़ जिले में भी प्रशासनिक बदलाव हुआ है। वर्तमान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल का स्थानांतरण रायपुर कर दिया गया है। उन्हें खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम का संचालक एवं वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।

उनकी जगह 2017 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक चतुर्वेदी को रायगढ़ का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। मयंक चतुर्वेदी वर्तमान में दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी हैं। इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक निजी क्षेत्र में कार्य किया और बाद में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए।

गौरतलब है कि मयंक चतुर्वेदी के लिए रायगढ़ कोई नया क्षेत्र नहीं है। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी से प्रशिक्षण के बाद उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग बतौर सहायक कलेक्टर रायगढ़ में ही हुई थी। ऐसे में उन्हें जिले की भौगोलिक और प्रशासनिक संरचना की पहले से जानकारी है, जो उनके कार्यकाल को प्रभावशाली बना सकती है। यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य शासन की कार्यक्षमता और सुशासन को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट