रायगढ़

पहला व दूसरा पुरूस्कार किया अपने नाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल। रायगढ़ जिले की बेटियों ने एक बार फिर से अपने कौशल का परिचय देते हुए जिले का नाम रोशन किया है। आयात कथक डांस एकेडमी के बच्चों ने राजधानी रायपुर में आयोजित नटरंग फेस्टिवल ऑफ डांस चैप्टर ऑफ 2025 में पहला और दूसरा के अलावा अन्य पुरस्कार जीता है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के रंग मंदिर ऑडिटोरियम में 2 से 6 अपै्रल तक आयोजित नेशनल नटरंग फेस्टिवल ऑफ डांस चैप्टर ऑफ 2025 में रायगढ़ के आयात कथक डांस एकेडमी के बच्चों ने शानदान प्रदर्शन किया। इस एकेडमी के 16 बच्चों ने इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था जिसमें कथक, सोलो तथा शानदार गु्रप डांस की प्रस्तुति देकर न केवल लोगों का दिली जीतने में कामयाब रहे बल्कि बेहतरीन प्रस्तुत के चलते उन्हें प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से भी नवाजा गया। इस दौरान गुरू तब्बू परवीन को नटरंग गुरू सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरू तब्बू परवीन ने बताया कि आयात कथक डांस एकेडमी से एकल में याहवी सलूजा, अद्विका शर्मा, मानवी अग्रवाल, राव्या कौर टूटेजा, हत्वी अग्रवाल, रायना अग्रवाल, कानन अग्रवाल, प्राची पटेल, अनुश्री स्वर्णकार, जियाना काबरा जियॉशी काबरा, कृष्णवि सिंह के अलावा नव्या सिंह ने अपनी प्रस्तुती दी इसके अलावा युगल में आरना अग्रवाल और आराध्य अग्रवाल के साथ-साथ समूह में अद्विका अग्रवाल, शयाना चोपड़ा और काव्या अग्रवाल, अनुजा बाजपई, सेजल कुजूर और पूर्वा देवांगन की मनमोहन प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी।
विदित रहे कि यह कोई पहला अवसर नहीं है कि जब आयात कथक डांस एकेडमी के बच्चों ने कोई ईनाम जीता हो, इससे पहले कई राज्यों में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर इस एकेडमी के बच्चों ने केवल अपने गुरू का बल्कि रायगढ़ जिले को कई मर्तबा गौरवान्वित करते आ रहे हैं।