रायगढ़

पटरी पर मिली सिर कटी लाश, जांच
10-Apr-2025 3:06 PM
पटरी पर मिली सिर कटी लाश, जांच

रायगढ़,  10 अप्रैल। मंगलवार की सुबह रेलपांत में एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास महका गांव के पास स्थित रेलवे लाईन में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने की जानकारी गांव के ग्रामीणों ने खरसिया पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए मृतक के शिनाख्त में जुट गई है।
मृतक युवक गुलाबी रंग का टी शर्ट और नीचे नीले रंग का लोवर पहना हुआ है। देर शाम तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।  
 


अन्य पोस्ट