रायगढ़

30 बरस से मकान बनाकर रह रहे निवासियों पर छाया बेघर होने का डर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अप्रैल। विजयपुर वार्ड क्रमांक 47 के सैकड़ों लोग विगत दिनों रायगढ़ एस डी एम को एक लिखित आवेदन देकर उन्हें बेघर होने से बचाने का आवेदन दिए है।
बुधवार के दिन सुबह ही कालोनीनाइजर के कहने पर इनकी बाडिय़ों में जेसीबी से तोडफ़ोड़ की गई,मना करने पर तुम लोग मेरी निजी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हो जल्दी खाली कर दो ऐसा कहा गया, रोजी मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे मोहल्ले वासियों को जैसे ही यह कहा गया उनके पैरों तले जमीन खिसक गया।
वार्ड पार्षद को मौखिक सूचना देकर बुलाया गया मौके पर निवर्तमान पार्षद एवं वर्तमान पार्षद पति पदुम लाल परजा ने कॉलोनी नाइजर से इस विषय में खेद व्यक्त किया एवं हल्का पटवारी से तुरंत दूरभाष पर चर्चा की गई जहां हल्का पटवारी ने बिना लिखित आदेश के मौके पर आने से मना कर दिया गया। पटवारी के द्वारा ऐसा कहने पर मोहल्ले वासियों ने पदुमलाल परजा के नेतृत्व में रायगढ़ एसडीएम कार्यालय रवाना हुए जहां पूरे दिन इंतजार के बाद शाम पांच बजे अधिकारी से मुलाकात हुई।
लिखित आवेदन में मोहल्ले वासियों ने उल्लेखित किया है कि आवेदक गण विजयपुर वार्ड नं. 47,हल्का नंबर 54,के बजरंग डिपा मोहल्ले के निवासी है, हम लोग यहां विगत 30 वर्षों से मकान एवं बाड़ी बनाकर रहन बसन कर रहे है। 2 अपै्रल बुधवार को सुरेश रोहड़ा एवं उनके अन्य साथी जो विजयपुर में कालोनी काट रहे है उनके द्वारा हमारे मकान से लगे बाड़ी एवं उसमें लगे पेड़ पौधों को यह कहकर जे सी बी से हटा दिया गया की तुम लोग मेरे जमीन पर काबिज है।हमारे मना करने पर भी हमारी बाडिय़ों को तोड़ा गया। हम लोग रोजी मजदूरी का कार्य करते है अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है,विगत 30 वर्षों से हम लोग यहां निवासरत है एवं इन तीस वर्षों में हमे किसी ने भी यहां बसने के लिए आपत्ति नहीं की।
आवेदन देने वालों में कुश्टो सोनी,अवतार,रियाज अहमद, डोंगा सोनी,अनीस खान,राजेश्वरी सोनी, ठंडाराम सोनी, अनिल तिर्की, उमा, बनाउ राम, सगनी,नवल सोनी, सतनाम,गीता,विष्णु, तुलसी सोनी,कृष्णा सोनी अन्य आवेदक गण शामिल है।
निवर्तमान पार्षद एवं वर्तमान पार्षद पति पदुमलाल परजा ने कहा कि यहां के रहवासी कई वर्षों से यहां के मूल बाशिंदा है,एकाएक कोई भी आकर इनका वर्षों से बना मकान बाड़ी बिना पूर्व सूचना के कैसे तोड़ सकता है।
इस संबंध में मैं वित्त मंत्री ओपी चौधरी से निवेदन करूंगा कि गरीबों का आशियाना मत उजड़े और कॉलोनाइजर द्वारा यहां जानी वाली सडक़ को भी अपना बताकर इसे बंद करने की तैयारी है मोहल्ले वासी कई वर्षों से इसी मार्ग का उपयोग करते आ रहे है आम रास्ता के लिए हमे जो भी कानूनी लड़ाई लडऩी पड़े हम लड़ेंगे। गरीबों का आशियाना हम किसी भी सूरत पर उजडऩे नहीं देंगे।