रायगढ़

चोरी का आरोपी बंदी
03-Apr-2025 5:00 PM
चोरी का आरोपी बंदी

रायगढ़, 3 अप्रैल। जूटमिल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, उसके दो साथी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी ने कबूल किया कि चोरी के सामान को बेचकर जो पैसे मिले, उन्हें होली त्यौहार में उड़ा दिया गया।

राधिका रेसिडेंसी निवासी रमेश अग्रवाल ने 13 मार्च को जूटमिल थाने में रिपोर्ट  दर्ज कराई थी कि, उनके ग्राम गढ़उमरिया स्थित भूमि पर बाउंड्री निर्माण के लिए मकान में रखे गए 12 बीम कालम जाली, मजदूरों के कुछ बर्तन और एक पंखा चोरी हो गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4),305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूलसाय उर्फ मुंचू टोप्पो (40), निवासी गढ़उमरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की।आरोपी ने खुलासा किया कि चोरी किए गए लोहे के सरिए और बर्तनों को फेरी वाले कबाड़ी के पास 2000 रुपये में बेचा गया और रकम को आपस में बांट लिया गया। उसने यह भी कबूल किया कि अपने हिस्से के पैसे को होली के त्योहार में खर्च कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सफेद रंग का पंखा बरामद कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी फूलसाय उर्फ मुंचू टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया है।


अन्य पोस्ट