रायगढ़

गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद ट्रक में आग, काबू
31-Mar-2025 3:12 PM
गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद ट्रक में आग, काबू

रायगढ़, 31 मार्च। जूटमिल क्षेत्र में एलपीजी सिलेंडर गैस ब्लास्ट होने से एक ट्रक में आग लग गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जूटमिल क्षेत्र के ओडिशा मार्ग में स्थित एक गोदाम में गुड़ खाली करने आये ट्रक में खाना बनाते समय 5 लीटर एलपीजी सिलेंडर गैस में अचानक बलास्ट होने की घटना के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। अचानक घटी इस घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई जिसके बाद फायर बिगे्रड की टीम के अलावा जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है।

राहत भरी खबर यह रही कि सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान किसी प्रकार की जनहानि की घटना नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट