रायगढ़

ट्रेलर की चपेट में बुजुर्ग की मौत
30-Mar-2025 7:38 PM
ट्रेलर की चपेट में बुजुर्ग की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 मार्च। ट्रेलर की चपेट में बुजुर्ग की मौत हो गई। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए और स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गया। छाल पुलिस आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलि, के मुताबिक छाल थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए राजेश महिलाने ने बताया कि वह अपने पिताजी सुखराम महिलाने, एवं छोटा भाई राजेन्द्र महिलाने, मनोज कुमार टण्डन, दिनेश अनंत, अर्जुन, संजय महिलाने पूरे परिवार समेत सामूहिक विवाह में शामिल होने ग्राम डुमरडीह स्कार्पियो क्रमांक सी.जी. 13 ए.जे. 4433 मे सवार होकर जा रहे थे।

सुबह करीब 7 बजे जब वे घरघोड़ा के देउरमाल के पास पहुंचे थे, इस दौरान स्कार्पियो को सडक़ किनारे खड़ी करके जब सभी बाथरूम जाने उतरे, इस दौरान घरघोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक 13 ए.पी. 4527 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सुखराम महिलांने को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद ट्रेलर के पाहियों के नीचे दबने से मौके पर ही सुखराम की मौत हो गई। इस घटना में स्कार्पियो क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ अर्जुन निराला, संजय महिलांने एवं ईश्वर माहिलाने को भी घायल हुए हैं।

परिजनों के रिपोर्ट के बाद छाल पुलिस ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 106(1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


अन्य पोस्ट