रायगढ़

रायगढ़, 30 मार्च। जिले के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत सराईटोला में कल महाराष्ट्र पावर जनरेशन कंपनी के पेड़ कटाई के खिलाफ विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बजरमुड़ा, सराईटोला, मूडागाव, गारें, डोलेसरा,कुंजेमूरा, पाता, सरसमाल के प्रभावित गांव के सरपंच बीडीसी महिला पुरुष मजदूर किसान युवा बैठक में शामिल हुए।
बैठक में उमेश सिदार बीडीसी, सरपंच अमृत भगत उपसरपंच तुलाराम राठिया पंच महन्त राम , जन्य राम सारथी, गोविंद राम राठिया मिनकेतन राठिया, अमीर राठिया बेगम राठिया, दया राम राठिया, महेश राम सिदार,गुलापी यादव,झझराम भगत , सितम्बर सिदार,शयाम राठिया सराईटोला, हरिहर पटेल ग्राम गारे, खेमनिध नायक ग्राम बजरमूडा, कन्हाई पटेल ग्राम सारसमाल, राजेश कुमार त्रिपाठी पद्मनाभ प्रधान जनचेतना रायगढ़, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हुए एवं ग्राम पंचायत सराईटोला के ग्राम सभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन किया गया जिसमें सराईटोला अध्यक्ष गोविंद राठिया एवं उपाध्यक्ष श्रीमती उलासो राठिया सहयोग कचराबाई राठिया मुंडागाव अध्यक्ष ललिता सिदार उपाध्यक्ष महेशराम सिदार एवं सहयोगी सुरज कुमार राठिया सर्व सम्मति से चुने गए।