रायगढ़

सीबीआई छापे का विरोध, कांग्रेसियों ने केंद्र, राज्य सरकार व सीबीआई का पुतला फूंका
28-Mar-2025 5:01 PM
सीबीआई छापे का विरोध, कांग्रेसियों ने केंद्र, राज्य सरकार व सीबीआई का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मार्च।
जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ द्वारा सीबीआई द्वारा बुधवार को छत्तीसगढ़  के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल तथा  भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकताओं के निवास में छापेमारी के विरोध में बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार के साथ ही सीबीआई का पुतला दहन रायगढ़ के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहे पर किया गया। 

कांग्रेसियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन द्वारा बचाव में झूमाझटकी के बाद  भी पुतलों का दहन किया। जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार अपनी ताकत से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।  सीबीआई की छापेमारी जो  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व अन्य कांग्रेसजनों के यहां  हुई है, यह ही बीजेपी की तानाशाही राजनीति है। देश में लगातार लोकतंत्र की हत्या हो रही है। ऊंचे पदों पर बैठे बीजेपी के नेता अपने पद का दुरुपयोग कर लोगों को डरा धमका रहे हैं। 

नेगी ने आगे कहा कि भाजपा वाले एक चीज याद रखें उनकी इन दुर्भावना वाली कायरतापूर्ण कार्यवाहियों से न कांग्रेस झुकेगी,न कांग्रेस रुकेगी। ये लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं है बल्कि हर उस सत्य की है जिसे ये भाजपा वाले अपनी ओछी हरकतों से  कुचलने की कोशिश में लगे हुए है। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि पिछले दिनों ईडी की कार्यवाही में बीजेपी को असफलता हाथ लगी थी, वहीं फिर बुधवार को बघेल जी के शासकीय आवास में उनकी अनुपस्थिति में रेड की गई ।

अनिल शुक्ला ने आगे कहा -कानून कहता है कि सीबीआई -ईडी बिना सर्च वारंट के किसी भी व्यक्ति की तलाशी नहीं ले सकते न ही कोई सामान की जब्ती बना सकते हैं। इस तरह ईडी सीबीआई या भारत सरकार की कोई भी संस्था हो, किसके इशारे पर कानून के रखवाले होकर स्वयं कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं।

 

पुतला दहन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,  पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जानकी काटजू पूर्व महापौर,वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य संतोष राय अग्रवाल,दिनेश जायसवाल, प्रांतीय प्रवक्ता  हरेराम तिवारी ,जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,संगीता पांडेय,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, अमृत काटजू,नारायण। घोरे,एल्डरमैन रिकी पांडेय ,शकील अहमद सेवादल संगठक,रत्थु जायसवाल,चंद्रशेखर चैधरी,रवि पांडेय,शारदा सिंह गहलौत,अज्ञात खुशीराम मल्होत्रा,सत्यप्रकाश शर्मा,राजेश कछवाहा, वकील अहमद, प्रमोद विजय चन्द्र टोप्पो,दीपक,राजेन्द्र यादव, नरेश जायसवाल, संतोष बोहिदार,वीनू बेगम,सरस्वती भगत,सुदेश लाला,यशोदा कश्यप,सैय्यद इम्तियाज, आरिफ हुसैन,प्रमोद देवांगन,रितेश बैद्य,रमेश द्वितीया आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट