रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मार्च। पुलिस ने एक बड़ी लूट का पर्दाफाश कर महज 24 घंटे में दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में बीएस स्पंज तराईमाल में ठेकेदारी करने वाले हरिसिंह सिदार के साथ चार लुटेरों ने करीब 3.97 लाख की लूट की थी। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता और उसके साथी को गिरफ्तार कर 95,000 नगद बरामद कर लिया है।
पीडि़त हरिसिंह सिदार गेरवानी ने पुलिस को बताया कि उसके अधीन करीब 150 मजदूर काम करते हैं, जिन्हें हर सप्ताह शनिवार-रविवार को भुगतान किया जाता है। 22 मार्च को मजदूरों के वेतन के लिए उसने 3,22,945 रु. प्लांट से निकाले और अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में पहले से रखे 75,000 जोडक़र कुल 3,97,945 रु. लेकर घर के लिए रवाना हुआ।
शाम करीब 7:15 बजे, जैसे ही हरिसिंह घर के बाहर पहुंचा और डिक्की से बैग निकाला, काले-नीले पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पीडि़त की रिपोर्ट पर थाना पूंजीपथरा में अपराध धारा 309(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत किया गया।
घटना के बाद एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देन पर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के सुपरविजन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीडि़त से आरोपियों के हुलिए और बोलचाल की जानकारी ली। मुखबिरों को सक्रिय किया गया, जिसके आधार पर पुलिस को खरसिया निवासी लक्की भट्ट की संलिप्तता का सुराग मिला। लक्की भट्ट को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लूट की साजिश कबूल ली। उसने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता सचिन चौहान है, जो पहले बीएस स्पंज तराईमाल में मजदूर के रूप में काम करता था। उसे ठेकेदार हरिसिंह के हर शनिवार मोटरसाइकिल से लाखों रुपये घर ले जाने की जानकारी थी। इसके चलते उसने अपने साथी लक्की भट्ट और तीन अन्य बदमाशों के साथ मिलकर योजना बनाई।
आरोपियों ने इससे पहले भी तीन बार हरिसिंह का पीछा कर लूटने की कोशिश की थी, लेकिन किसी न किसी कारण सफल नहीं हो सके।
22 मार्च को जब हरिसिंह घर पहुंचा, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर बैग छीन लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 95,000 नगद बरामद किया। लक्की भट्ट के पास से 80,000, सचिन चौहान के पास से 15,000, थाना खरसिया के रिकार्ड अनुसार मुख्य आरोपी लक्की भट्ट पहले भी मारपीट के एक मामले में शामिल रहा है, पुलिस बाकी तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।