रायगढ़

प्रधानमंत्री आवास किराए पर देकर, अब खाली
26-Mar-2025 2:26 PM
प्रधानमंत्री आवास किराए पर देकर, अब खाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 मार्च।  जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के भालूपखना में एक महिला ने धनबादा कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर धोखे से ठगने और उसके प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीडि़त महिला का कहना है कि कंपनी के अधिकारियों ने उसे रुपये देने का लालच देकर उसका घर अपने उपयोग के लिए ले लिया, लेकिन पिछले आठ-नौ महीनों से उसे किराए का कोई भुगतान नहीं किया गया है।

पीडि़त महिला समरती बाई ने बताया कि धनबादा कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने उससे संपर्क किया और उसके प्रधानमंत्री आवास का उपयोग करने के लिए उसे मासिक किराया देने का आश्वासन दिया। शुरुआत में कुछ महीने तक कंपनी के अधिकारियों ने उसे छोटे-मोटे भुगतान किए, लेकिन बाद में उन्होंने पैसे देने पूरी तरह बंद कर दिया। महिला के कथनानुसार महिला ने कई बार कंपनी प्रबंधन से संपर्क किया और अपना किराया मांगा, लेकिन उसे हर बार बहाने बनाकर टाल दिया गया। जब महिला ने अपना घर वापस मांगने की कोशिश की, तो अधिकारियों ने उसे डराने-धमकाने की भी कोशिश की।

महिला अपने हक के लिए (कंपनी प्रबंधन के कार्यरत अधिकारियों) पास दर -दर की ठोकरें खा रही है। उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे न्याय मिले और उसका घर उसे वापस कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष चाहिए। पीडि़त महिला ने प्रशासन से अपील की है, कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह के धोखे का शिकार न हो और वहीं पीडि़त महिला ने बताया यदि उनके किराए राशि जल्द नहीं मिली तो वे प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगी।

 


अन्य पोस्ट