रायगढ़

कापू, बंधनपुर व लिपती की तीन राशन दुकान निलंबित
21-Mar-2025 4:48 PM
कापू, बंधनपुर व लिपती की तीन राशन दुकान निलंबित

रायगढ़, 21 मार्च।  अनुविभागीय अधिकारी धनराज मरकाम ने कापू, लिपती और बंधनपुर की राशन दुकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस फैसले के बाद क्षेत्र में खासकर राशन दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार  इन तीनों दुकानों का संचालन मंजू कुर्रे द्वारा किया जा रहा था। अनियमितताओं और शिकायतों के आधार पर की गई इस कार्रवाई का आदेश अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है।

 प्रशासन अब इन दुकानों की पुन: जांच (रिऑडिट) करेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  


अन्य पोस्ट