रायगढ़

किराया बकाया, दो दुकान सील
09-Mar-2025 2:36 PM
किराया बकाया, दो दुकान सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 मार्च। निगम प्रशासन द्वारा बड़े बकायादारों के खिलाफ सील करने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना कोतरा रोड के दो दुकानों को सील किया गया है।

निगम प्रशासन द्वारा बड़े बकायादरों पर कार्रवाई की जा रही है। पहले भी नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद भी संपत्ति कर एवं अन्य टैक्स एवं दुकान किराया जमा नहीं करने पर सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतरा रोड स्थित मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के दुकान क्रमांक 9 मालिक रेशम लाल नई का 113331 रुपए दुकान किराया बकाया था। इसी तरह दुकान क्रमांक 12 मालिक संतराम साहू 127208 रुपए बकाया था। इससे पूर्व भी इन्हें नोटिस जारी कर दुकान किराया जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन इसके बाद भी दुकान किराया जमा नहीं करने पर दोनों दुकान को सील कर दिया गया।  निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा बड़े बकायादारों से अपील की गई है कि वह अपना संपत्ति कर एवं सभी प्रकार के टैक्स समय पर जमा करें अन्यथा सील एवं कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

गंदगी करने पर लगाया गया जुर्माना

गंदगी फैलाने पर एवं सडक़ पर पानी बहाने पर जुर्माना लगाया गया। इस पर ढिमरापुर चौक स्थित श्याम प्रोविजन के संचालक संजय अग्रवाल पर 5000 रुपए एवं टीवी टावर रोड स्थित सपना चैबे पर कचरा फेंकने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। 


अन्य पोस्ट