रायगढ़

बजट से तीव्र होगी विकास की गति - कैट महामंत्री गोपी सिंह
06-Mar-2025 5:02 PM
बजट से तीव्र होगी विकास की  गति - कैट महामंत्री गोपी सिंह

रायगढ़,  6 मार्च। विधायक रायगढ़ एवं  वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यापारी हितों के लिए समर्पित संस्था कैट अध्यक्ष पवन बसंतनी एवं महामंत्री गोपी सिंह ठाकुर ने कहा -इस बजट से प्रदेश में विकास की गति तीव्र होगी। ई वे बिल की सीमा पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख किए जाने से लघु व्यवसायिईयों को लाभ मिलेगा वहीं वर्षों पुराना बकाया टैक्स राशि में छूट किए जाने की व्यवस्था से छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा।

कैट महामंत्री गोपी सिंह  ने इसे विकास का बजट बताते हुए कहा -विष्णु देव साय की सरकार में राजस्व में वृद्धि के आंकड़े सुशासन को प्रमाणित करते हैं।
बजट में रायगढ़ से महापल्ली तक फोरलेन सडक़ ,फिजियो थेरेपी कॉलेज, पुसौर में नर्सिंग कॉलेज प्रावधान रायगढ़ वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। रायगढ़ के व्यापारियों की ओर से कैट अध्यक्ष पवन बसंतानी एवं महामंत्री गोपी सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा यह बजट सरकार  के विश्वास का प्रतीक है।


अन्य पोस्ट