रायगढ़

पीडीएस चावल से भरे ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
05-Mar-2025 7:20 PM
पीडीएस चावल से भरे ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 मार्च। मंगलवार की शाम पीडीएस चावल से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई और इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में ट्रक का इंजन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। उक्त घटना छाल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम एडुकेला से कटाईपाली जा रहे चावल से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग गई और इस दौरान चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

ट्रक के इंजन में आग लगने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और फिर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रक में रखे चावल को एक-एक करके बाहर निकाल लिया गया है।

 इस मामले की जानकारी मिलते ही छाल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है।


अन्य पोस्ट