रायगढ़

महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
03-Mar-2025 9:28 PM
महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 मार्च। लोईंग में चक्रधरनगर पुलिस ने तीन आरोपियों से 37 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में कल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

थाना प्रभारी को ग्राम लोईंग में अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली थी, जिस पर थाना प्रभारी ने थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें बनाई और कल शाम गांव पहुंचकर महिला समिति के सदस्यों और गांव के प्रमुख लोगों को साथ लेकर एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की।

पुलिस टीम की छापेमारी पर अवैध महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों से कुल 37 लीटर अवैध महुआ शराब (4700) जब्त किया गया है। आरोपियों को थाना चक्रधरनगर में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट