रायगढ़

वाहन की चपेट में बाइक सवार की मौत सडक़ पर लाश रखकर चक्काजाम
02-Mar-2025 7:26 PM
 वाहन की चपेट में बाइक सवार की मौत सडक़ पर लाश रखकर चक्काजाम

रायगढ़, 2 मार्च। जिले के तमनार थाना क्षेत्र से हादसे की खबर सामने आयी है। भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत ही गई है। घटना बीती रात करीब 11 बजे धौराभांठा-हमीरपुर मार्ग में खुरूसलेंगा के पास हुई है। सूचना पर तमनार पुलिस रात में मौके पर पहुंची थी। मृतक के परिजनों के द्वारा सडक़ पर लाश रखकर चक्काजाम कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बीजना गांव का रहने वाला अजय बीसी पिता संतोष बीसी उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है। जो ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था, तभी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गया। घटनाकारित वाहन और चालक के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

 


अन्य पोस्ट