रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मार्च। जिला मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर जंगल से भटककर एक जंगली सुअर के रिहायशी इलाके में घुस आने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगली सुअर का रेस्क्यू कर उसे उपचार हेतु इंदिरा विहार लाया गया था जहां पशु चिकित्सक के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो जाने की बात सामने आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 01 बजे के आसपास गजमार पहाड़ी से निकलकर एक जंगली सुअर पहले अतरमुड़ा इलाके में आ पहुंचा, जहां रायगढ़ वनमंडल की डीएफओ स्टाईलो मंडावी के बंगले के गेट में जंगली सुअर फंस गया जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। गेट में फंसा हुआ जंगली सुअर किसी तरह निकलकर टीवी टावर की तरफ बढऩे लगा जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया और लोगों की भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने अपने-अपने मोबाईल फोन में जंगली सुअर का वीडियो बनाते रहे। इस दौरान जंगली सुअर ने हमला करने के इरादे से कुछ लोगों को दौड़ाया भी था, इस दौरान तीन लोग घायल भी हुए है।
एक घर में घुस गया था जंगली सुअर
बताया जा रहा है कि जंगली सुअर घायल अवस्था में है और वह टीवी टावर मोहल्ला में घुमते हुए किसी के घर में घुस गया था। अ
गजमार पहाड़ी से आते हैं जंगली सुअर
बताया जा रहा है कि गजमार पहाड़ी से आये दिन जंगली सुअर नीचे उतरते हुए आसपास बस्ती में विचरण करने के अलावा, कभी पहाड़ मंदिर क्षेत्र, कभी फारेस्ट कालोनी तो कभी रेंज आफिस के आसपास विचरण करते आसानी से देखा जा सकता है। खासकर गर्मी के दिनों में जंगली सुअर बस्ती की ओर अधिक रूख करते हैं।
कई घंटों बाद किया गया रेस्क्यू
शुक्रवार की दोपहर टीवी टावर मोहल्ले में जंगली सुअर के घुस आने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कई घंटो की मशक्कत के बाद घायल जंगली सुअर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है।
उपचार से पहले हो गई मौत
रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ के बंगले के पास नाली से रेस्क्यू कर जंगली सुअर को इंदिरा विहार लाया गया था जहां उपचार शुरू होनें से पहले ही उसकी मौत हो गई। ऐसे में अब पोस्टमार्टम उपरांत उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।