रायगढ़

रायगढ़ की बेटी ने जीता बॉडी बिल्डिंग का ओवर ऑल चैंपियनशिप
27-Feb-2025 4:58 PM
रायगढ़ की बेटी ने जीता बॉडी बिल्डिंग का ओवर ऑल चैंपियनशिप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ 27 फरवरी।
शहर की बेटी आभा कुजूर ने महिला बॉडी बिल्डिंग में राष्ट्रीय स्तर के एक प्रतियोगिता में सबको पछाडक़र विजेता बनी है। आभा 3 साल से बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स में है और अब तक ऐसी कई प्रतियोगिता जीत चुकी हंै। इस बार इसने पहला स्थान बनाया है।  

महिला बॉडी बिल्डिंग की इस प्रतियोगिता का आयोजन पुणे के गा दी मधुलकर नाट्य गुरु ऑडिटोरियम में किया गया था। जिसके आयोजक  फिटनेस क्लब था। इस आयोजन के प्रायोजक नरेश सूर्या क्लासिक थे।

इस प्रतियोगिता में 21 राज्य की महिलाओं ने भाग लिया था, जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व आभा कुजूर ने किया था जिसमें उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 
आभा को जहां इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन घोषित किया गया, वहीं फस्र्ट रनर अप महाराष्ट्र की प्रतिमा कांबले रहीं।  

आभा के इस बड़ी सफलता में उसके कोच सुमित इजारदार की भूमिका काफी अहम है। आभा ने बताया कि उनके संरक्षण में बॉडी बिल्डिंग से संबंधित काफी बारीकियां और तैयारियों के बारे में बताया, जिससे इस प्रतियोगिता को जीतने में काफी अहम भूमिका रही। आभा ने अपने फिटनेस के अलावा खानपान पर भी काफी ध्यान दिया और अंतत: उसने ओवरऑल चैंपियन का रंग हासिल किया।  

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपा सप्रे थे, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जाह्नवी पांडव, नरेश सूर्या आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजक भी नरेश सूर्या ही थे।


अन्य पोस्ट