रायगढ़

फ्लाई ऐश से भरी ट्रेलर ने बाईक को मारी ठोकर, युवक की मौत
26-Feb-2025 7:03 PM
फ्लाई ऐश से भरी ट्रेलर ने बाईक को मारी ठोकर, युवक की मौत

रायगढ़, 26 फरवरी। मंगलवार की सुबह घरघोड़ा क्षेत्र में फ्लाई एश डस्ट से भरी ट्रेलर की चपेट से बाईक सवार युवक की मौत होने हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। 

जानकारी अनुसार फ्लाई एश डस्ट से भरी ट्रेलर सुबह करीब 9 बजे घरघोड़ा से धरमजयगढ़ की तरफ जा रही थी। ट्रेलर कुडूमकेला बस्ती से आगे डुमरपाली के पास बाईक सवार को ठोकर मार दी।

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देखा तो पूसल्दा गाँव का पिंटू नाम का युवक जो बाईक में था उसकी मौत हो गई थी। मौके पर गुस्साए ग्रामीण ने ड्राइवर को उतारकर जमकर ठुकाई कर दी और सडक़ पर जाम लगा दिया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा मृतक युवक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि देने के बाद ही आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। 


अन्य पोस्ट