रायगढ़

घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग
24-Feb-2025 10:37 PM
घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 फरवरी। बीती रात मौदहापारा क्षेत्र में एक युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में मिट्टी तेल छिडक़कर आग लगा दिया। साथ ही कार के पास खड़ी बुलेट व दुकान को भी आग के हवाले करने की तैयारी थी, लेकिन मोहल्लेवासियों ने देख लिया। इससे बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं एक फरार है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक मौदहापारा में रहने वाला दुर्गेश साहू उर्फ सोनू 29 साल अपने घर के पास सोनू कोल्डड्रींग नाम से दुकान का संचालन करता है। हर दिन की तरह शनिवार की रात को दुकान को बंद कर घर चले गया। उसकी आर्टिका कार क्रमांक सीजी 13 एएम 9414 दुकान के पास खड़ी थी। तभी रात में दो युवक आए और एक युवक ने कार, दुकान व बुलेट में मिट्टी तेल छिडक़ दिया। इसके बाद कार को आग लगा दी, लेकिन तभी मोहल्ले के किसी ने देख लिया और चिल्लाने लगा। तब वे भाग गए। इसके बाद मोहल्लेवासियों की आवाज सूनकर सोनू व उसके परिजन घर से बाहर निकले और आग को किसी तरह बुझाया गया। आग से कार के पीछे का कुछ हिस्सा व उसके उपर लगाया गया कवर ही आग की चपेट में आ सका। समय रहते आग को बुझा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। इसके बाद तत्काल मामले की सूचना जूटमिल पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है जबकि दूसरा युवक भाग गया।

बताया जा रहा है कि युवक धरमजयगढ़ में जेसीबी चलाने का काम करता है और यह भी बताया जा रहा है कि वह युवक काफी नशे में था। 

इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। रात में वह काफी नशे में था और नशे में उसने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। अभी कार में आग लगाने का कारण पता किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट