रायगढ़

ड्रोन कैमरे से सामने आई तस्वीर, की जा रही निगरानी
रायगढ़, 20 फरवरी। जिले के जंगलों में विचरण कर रहे 28 हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हाथियों का दल जंगल के मध्य एक जगह आराम करते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के दल पर निगरानी बनाये हुए आसपास के ग्रामीणों का सावधान रहने की अपील कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के छाल रेंज के जंगलों में ही इन दिनों कुल 80 हाथी अलग-अलग दलों में अलग-अलग बीट में विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल में सर्वाधिक हाटी में 34 हाथी, ऐडु में 28, पुरूंगा में 10 के अलावा अलग-अलग बीट में हाथी की मौजूदगी है। बुधवार की सुबह ऐडु परिसर में विचरण कर रहे 28 हाथियों के एक दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। जिसमें हाथियों का यह दल जंगल के बीच में एक जगह पर आराम करते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है। साथ ही साथ हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को जंगल में हाथी विचरण करने की जानकारी देकर उन्हें सावधान रहने की अपील की जा रही है।