रायगढ़

बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ लड़ रहे चुनाव, निष्कासित करने की अनुशंसा
19-Feb-2025 5:13 PM
बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ लड़ रहे चुनाव, निष्कासित करने की अनुशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 फरवरी।
बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे जोबी मंडल के पूरन लाल बंजारा को पार्टी से निष्काषित करने की अनुशंसा की गई है।
ज्ञात हो कि  भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार, अगर भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य करता है तो उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का सख्त निर्देश है।

भाजपा जोबी मंडल के मंडल उपाध्यक्ष पुरनलाल बंजारा जो कि पार्टी के अधिकृत जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 7 के विजय डनसेना के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और उनके विरुद्ध प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं और खुद को बीजेपी प्रत्याशी घोषित किए है, जो कि भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति के विरुद्ध है।
अत: पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की सलाह और अनुशंसा से निर्दलीय प्रत्याशी पुरन लाल बंजारा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की अनुशंसा जिला बीजेपी से की गई है।


अन्य पोस्ट