रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 फरवरी। रायगढ़ जिले में बीती रात अज्ञात लोगों के द्वारा रंजिशवश एक भाजपा नेता के टिकरा में रखे पैरावट में आग लगाने का मामला सामने आया है। जिससे पूरा पैरा जलकर खाक हो गया है। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित लोइंग गांव निवासी भाजपा नेता सूर्यकांत त्रिपाठी के रेंगाल टिकरा में रखे पैरावट में बीती रात रंजिशवश किसी अज्ञात शख्स ने आग लगा दी। इतना ही नहीं अज्ञात आरोपियों ने आग लगाने से पहले पास में स्थित बोर के ग्रीप को भी निकालकर कहीं फेंक दिया ताकि पैरावट में लगने वाले आग को बुझाया न जा सके।
इस मामले में भाजपा नेता सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि किसी ने रंजिशवश इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे पैरावट पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि रेंगाल टिकरा में उसने करीब तीन एकड़ के फसल की पैरावट को रखा था, जिसे किसी ने जान बूझकर आग के हवाले कर दिया वे इस मामले की पुलिस में शिकायत करने वाले हैं।