रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 19 फरवरी। बीती रात शहर से लगे पहाड़ मंदिर में आग लग गई, जिसके बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।
रायगढ़ वन मंडल के पहाड़ मंदिर गजमार पहाड़ी में आग लग गई। यहां लगी आग की लपटों को कई किलोमीटर दूर से आसानी से देखा जा सकता था। चूंकि पहाड़ मंदिर के आसपास रिहायशी इलाका भी है, जहां पहाड़ के नीचे कई परिवार निवासरत हैं। ऐसे में आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल निर्मित हो गया। जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने पहाड़ में लगी आग की जानकारी देर रात लगी वन विभाग के अधिकारियों को दी।
गजमार पहाड़ी में बीती रात लगी आग के संबंध में रायगढ़ वन मंडल के प्रभारी रेंजर हेमलाल जायसवाल ने बताया कि पहाड़ मंदिर के पीछे तरफ लगी आग को बुझा लिया गया था। साथ ही दमकल को सूचना देते हुए फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों की मदद से रात 2 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
पहाड़ में आग लगने के संबंध में उन्होंने कहा कि पहाड़ मंदिर के पीछे तरफ शराब दुकान हैं संभवत किसी शराबी ने यह आग लगाया होगा।