रायगढ़

प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बेचते आरोपी युवक गिरफ्तार
19-Feb-2025 3:11 PM
प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बेचते आरोपी युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 फरवरी।
घरघोड़ा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बेचते आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
कल थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमापाली लैलूंगा निवासी परमानंद प्रसाद एक बैग में अवैध प्रतिबंधित नशीली सीरप रखकर लैलूंगा रोड, घरघोड़ा एन.टी.पी.सी. कार्यालय के पास बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कराई गई। इसके पश्चात एएसआई विल्फ्रेड मसीह के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना किया गया।

मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस टीम ने लैलूंगा-घरघोड़ा रोड स्थित एन.टी.पी.सी. कार्यालय के सामने घेराबंदी कर संदेही परमानंद प्रसाद को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने प्रतिबंधित नशीली सीरप की बिक्री हेतु रखने की बात स्वीकार की। आरोपी परमानंद प्रसाद  ग्राम आमापाली, रायगढ़ (छ.ग.) के पास रखे बैग की  तलाशी ली गई, जिसमें कुल 90 शीशियां प्रतिबंधित नशीली सीरप प्रत्येक 100 एमएल की पाई गई। कुल मात्रा 9000 एमएल (09 लीटर) जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 16,200 है।
आरोपी के विरुद्ध थाना घरघोड़ा में  धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। 
 


अन्य पोस्ट