रायगढ़

ट्रेलर की चपेट में बाईक सवार दो युवकों की मौत, उत्तेजित लोगों का चक्काजाम
18-Feb-2025 10:37 PM
 ट्रेलर की चपेट में बाईक सवार दो युवकों की मौत, उत्तेजित लोगों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 फरवरी। जिला मुख्यालय में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया। उक्त घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लॉक के अंतर्गत जकेला निवासी नितेश पोबिया अपने साथी गोकुल किशन के साथ किसी काम के सिलसिले में शहर की तरफ आया था और वापस अपने गांव लौटते समय जब वह कांशीराम चौक के पास पहुंचा ही था कि ओडिशा की तरफ जा रहे बालू लोड ट्रेलर क्रमांक सीजी 18 एम 5978 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दोनों युवक को अपनी चपेट में ले लिया।

इस दुर्घटना में बाईक चला रहे नितेश का पांव भारी वाहन के चक्के में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक गोकुल किशन को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पेट्रोल लेने आये थे शहर

बताया जा रहा है कि जकेला निवासी बाईक सवार दोनों युवक कांशीराम चौक स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर वापस अपने गांव जा रहे थे, इसी बीच बालू लोड भारी ट्रेलर वाहन के चालक ने दोनों को जोरदार ठोकर मार दी, जिसके बाद पहले एक युवक की मौत हो गई, बाद में दूसरे युवक की अस्पताल में जान चली गई।

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो जाने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर ही सुबह 10 बजे से चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे रायगढ़ ओडिशा मार्ग में सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इस मामले की जानकारी मिलते ही यातायात के अलावा जूटमिल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाई देने के प्रयास में जुटी रही। इस दौरान तनाव की स्थिति भी निर्मित हो चुकी थी।

दो घंटे बाद चक्काजाम समाप्त

चक्काजाम कर रहे लोगों का कहना था कि यहां पर सिग्नल सिर्फ दिखाने के लिये लगाया गया है, भारी वाहन के चालकों के द्वारा इसका कोई पालन नही किया जाता और न ही यहां पुलिस का कोई जवान यहां ड्यूटी में तैनात रहता है। इसी वजह से इस जगह में आये दिन छोटी बड़ी घटनाए होते रही है।  आज चक्काजाम के बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम के द्वारा परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि दिये जाने बाद ही दोपहर करीब 12 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।


अन्य पोस्ट