रायगढ़

मिक्चर मशीन से गिरकर महिला की मौत
03-Feb-2025 5:00 PM
मिक्चर मशीन से गिरकर महिला की मौत

ट्रैक्टर चालक पर एफआईआर

रायगढ़, 3 फरवरी। जिले में काम करके घर लौटते समय ट्रैक्टर में फंसे मिक्सर मशीन में बैठी महिला के अचानक गिर जाने से कारण दोनों पैर में मिक्चर मशीन का चक्का चढऩे से गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। मृतका के बेटे की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवगढ़ निवासी पारसमणी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कल शाम को वह खाना खाकर आराम कर रहा था। इसी बीच रात 9 बजे  चचेरा भाई निरंजन राठिया ने उसे फोन कर बताया कि बड़ी मां हीरामोती का झिंकाबहाल पास ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया है। 

पारसमणी ने बताया कि इस सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी  चाची मोहरमती ने उसे बताया कि सरोजनी राठिया, रामवती राठिया अन्य लोगों ने ट्रैक्टर क्रं. सीजी 13 यूई 5404 के मिक्चर मशीन में फंसी हीरामोती को बेहोशी के हालत में लिटाये थे और उसे अस्पताल जाने के लिये गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। किसी तरह गाड़ी व्यवस्था कर महिला को अस्पताल लाया गया जहाँ मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि हीरामोती अन्य महिलाओं के साथ ट्रैक्टर में फंसे मिक्चर मशीन में बैठकर वापस घर जा रही थी, इस दौरान ट्रैक्टर रोड के गड्डा के कारण हीरामोती मिक्चर मशीन से नीचे रोड में गिर गई जिससे उसके दोनों पैर में मिक्चर मशीन का चक्का चढ़ गया था जिस कारण दोनों पैर के घुटना पास गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई।

बहरहाल ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से महिला की मौत होने के बाद मृतका के बेटे की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने आरोपी  चालक के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
 


अन्य पोस्ट