रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी। मंगलवार को रायगढ़ के विधायक व प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राधेश्याम राठिया, देवेंद्र प्रताप ,अनुराग सिंह देव ,अरुणधर दीवान की विशेष उपस्थिति में नामांकन रैली निकाली गई। भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने 48 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी के साथ नामांकन दाखिल किया।
रैली के पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में ओपी ने भाजपा प्रत्याशियों एवं हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की बुनियाद रखने के लिए आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है कार्यकर्ताओं के समर्पण और विश्वास ने इस अभियान को और भी मजबूत बना दिया है।
ज्ञात हो कि 29 वर्षों से भाजपा के लिए समर्पित कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को भाजपा ने अपना महापौर प्रत्याशी बनाया है,जैसे ही जीवर्धन के नाम की घोषणा हुई, शहर में कार्यकर्ताओं के साथ आम जनमानस भी भाजपा के इस निर्णय की सराहना करते नहीं थक रहा। सोशल मीडिया में एक चाय वाला बनेगा रायगढ़ का महापौर ऐसे पोस्ट की भरमार दिख रही है।
नामांकन रैली में उमेश अग्रवाल, गुरुपाल सिंह भल्ला,विवेक रंजन सिन्हा, बृजेश गुप्ता,सत्यानंद राठिया, गिरधर गुप्ता, मंजूल दीक्षित, श्रीकांत सोमावार, सुभाष पांडे एवं महापौर की टिकट मांगने वालों में प्रदीप श्रृंगी, रंजू संजय, राकेश रात्रे, रामजाने भारद्वाज, अभिलाष कछवाहा , नरेश गोरख, नितेश चैहथा, बीना चैहथा, सुजीत लहरें, शशिभूषण चौहान, भाजपा एवं सभी 48 वार्डों से आए सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।