रायगढ़
सलीम के सामने अयूब तो जयंत के सामने होंगे अनिल गुरूजी
28-Jan-2025 2:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाजपा ने घोषित किये बाकी बचे 6 प्रत्याशियों के नाम
रायगढ़, 28 जनवरी। बीते दिनों भाजपा ने 42 नामों की सूची जारी कर दी थी और सबसे हाई प्रोफाईल वाले 6 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर संशय के बादल घिरे हुए थे। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें वार्ड नं. 19 के लिये पूर्व सभापति सुरेश गोयल के नाम पर मुहर लग गई है वहीं जयंत ठेठवार के सुरक्षित गढ माने जाने वाले वार्ड नं. 12 से अनिल यादव गुरूजी को टिकट दी गई है। इसी तरह वार्ड नं. 17 से सलीम के गढ को भेदने के लिये भाजपा ने अयूब अली को टिकट दी है इसी तरह वार्ड नं. 3, 33 के अलावा वार्ड नं. 37 के लिये प्रत्याशी घोषित किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे