रायगढ़

महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार
21-Jan-2025 3:38 PM
महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 21 जनवरी। रायगढ़ जिले में घर घुसकर महिला को धमकाते हुए जबरन उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को पीडि़ता थाने पहुंचकर आरोपी प्रेमदास महंत के खिलाफ घर में घुसकर धमकाने और रेप करने की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रेमदास महंत (40) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

पीडि़ता ने बताया कि 11 जनवरी की रात आरोपी प्रेमदास महंत महिला के घर में चोरी-छिपे घुस आया था। जब महिला ने प्रेमदास को घर में देखी तो उसने शोर मचाया, इसके बाद आरोपी ने महिला को डरा धमका कर रेप किया और भाग गया।

पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और जिसके बाद परिवारिक सलाह मशवरा पश्चात घरघोड़ा थाना में 16 जनवरी के खिलाफ आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 332 (ख), 64, 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 


अन्य पोस्ट