रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जनवरी। रिहायशी कॉलोनी में किराए के मकान में गांजा तस्करी का कारोबार चल रहा था। गुरुवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद किराए के मकान में छापामार कार्रवाई की। जहां चार वाहन से 110 किलो गांजा जब्त किया गया।
पुलिस को मुखबिरों से शहर में गांजा की अवैध खरीदी-बिक्री की सूचना मिली थी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा सर्किट हाउस रोड पर घेराबंदी कर एक स्वीफ्ट डिजायर कार में दो आरोपी महेन्दर सिंह निवासी चांदमारी रायगढ़ और किशन कश्यप रेवती निवासी सम्बलपुर ओडिशा को पकड़ा गया, कार अंदर 13 पैकेट गांजा मिला। आरोपी महेन्दर सिंह से पूछताछ पर उसके किराये के मकान में दबिश दी गई। मकान के सामने आरोपी हरजीत सिंह निवासी चांदमारी रायगढ़ तथा मौके पर 3 कार से भारी मात्रा में गांजा की जब्ती की गई।
हिरासत में लिये गये तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर तीनों आरोपियों के साथ मिलकर अवैध रूप से गांजा बिक्री करने की जानकारी मिली और आरोपियों से मिली जानकारी पर आरोपियों से गांजा खरीदी करने आये दो आरोपी शेख बाबू और महिला मधु चौधरी को पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास हिरासत में लिया गया। आरोपियों से मिली जानकारी पर एक टीम ओडिशा रवाना होकर आरोपी गोपाल भोय निवासी दयाडेरा थाना रेंगाली ओडिसा को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है। इस प्रकार आरोपियों से कुल 111 किलो ग्राम गांजा, 4 चार पहिया वाहन, 5 मोबाइल, 64480 रूपये नकद कुल 68.40 लाख की सम्पत्ति की बरामदगी की गई है। छह आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई किया गया है।