रायगढ़

रायगढ़, 10 जनवरी। जिले के चर्चित और जुझारु युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर को राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने प्राइड आफ सेंट्रल इंडिया सम्मान दिया।
विभाष सिंह ठाकुर आंदोलनकारी नेता के रूप में रायगढ़ ही नही अपितु पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं। बड़े से बड़े आंदोलन हो या फिर बड़ी रैली प्रदर्शनों में इनकी भूमिका रही है। कोविड समय में विभाष सिंह ने संतरे के अलावा विटामिन सी मास्क मुफ्त में बटवाया साथ ही हजारों लोगों के खाने का प्रबंध करवाया रायगढ़ से गुजरने वाले राहगीरों को खाना पानी की मुफ्त व्यवस्था भी की। रायगढ़ जिले में स्थापित कंपनियों में अपनी जमीन गंवाने के बावजूद रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने वाले युवाओं के लिये समय-समय पर युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर से आंदोलन का रूख अख्तियार करके उन्हें रोजगान दिलाने में भी भूमिका निभाते आ रहे हैं।