रायगढ़
रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हाथी
09-Jan-2025 4:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जनवरी। धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत हाथियों का रिहायशी इलाकों में पहुंचना जारी है। हालात कुछ ऐसे हैं कि हाथी दिनदहाड़े आबादी इलाकों में विचरण कर रहे हैं। अक्सर हाथियों के बस्ती के पास आने की घटना सामने आती रहती हैं।
मंगलवार को धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा ही वाकया सामने आया जब दो वयस्क हाथी नगर क्षेत्र में स्थित फॉरेस्ट डिपो के पास आ गए। फिर क्या था कुछ देर के लिए हडकम्प मच गया जब इस मामले की सूचना विभाग को हुई तब कहीं जाकर राहगीरों को सुरक्षित पार कराया।इस दौरान दोनों हाथी काफी समय तक वहां रुके रहे। जिसकी मॉनिटरिंग लगातार जारी रही। इन दोनों गजराजों के मूवमेंट को लेकर आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे