रायगढ़

ढाबों में छापेमारी, 2 गिरफ्तार
07-Jan-2025 5:06 PM
ढाबों में छापेमारी,  2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी।
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के नेतृत्व में पूंजीपथरा क्षेत्र में निरीक्षक राकेश मिश्रा और पूंजीपथरा थाने की टीम ने गेरवानी में दो स्थानों पर शराब रेड कार्रवाई की। ग्राम गेरवानी के लोहरापारा और अमरजीत ढाबा में छापेमारी करते हुए 10.44 लीटर महुआ शराब और 30 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने लोहरापारा निवासी कृष्णा सिंह (58) के घर छापा मारा। आरोपी आंगन में छिपाकर रखे गए 58 पन्नी पाउच (प्रत्येक में 180 उस महुआ शराब) कुल 10.44 लीटर और बिक्री से प्राप्त 170 रुपये बरामद किए गए। कृष्णा सिंह ने अवैध शराब बिक्री की बात स्वीकार की।

दूसरी छापेमारी अमरजीत ढाबा में की गई, जहां ढाबा संचालक गुरूप्रीत सिंह (28 वर्ष) से पूछताछ के बाद उसके ढाबे के पीछे छिपाकर रखे गए 30 पाव जम्मू व्हिस्की (कीमत 3,900 रुपये) बरामद हुए। गुरूप्रीत ने भी अवैध शराब बिक्री की बात कबूली। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 


अन्य पोस्ट