रायगढ़

लक्की ड्रा में बांटे कई इनाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जनवरी। रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग में स्थित चक्रधर होटल में मिल्कियाना पशु आहार के द्वारा किसानों के लिये एक भव्य आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होनें वाले किसानों को पशु पालन के संबंध में कई रोचक जानकारी देते हुए लक्की ड्रा के जरिये 15 किसानों को उपहार बांटे गए।
कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि रायगढ़ जिले के किसानों के लिये कंपनी द्वारा आज कुल 15 इनाम की घोषणा लक्की ड्रा के माध्यम से की गई। जिसमें पहला इनाम हीरो बाईक डुमरपाली के किसान तेजराम पटेल को मिला। इसके अलावा पांच किसानों को कूलर, 2 किसानों को फ्रीज, 2 किसानों को एलईडी टीवी के अलावा अन्य किसानों को भी उपहार दिये गए। इसके अलावा आने वाले दिनों में किसानों को हर क्षेत्र में कंपनी की ओर से हर संभव मदद भी देने का वादा किया गया।
कंपनी के डायरेक्टर ने यह भी बताया कि आयोजन में शामिल होने वाले सैकड़ों किसानों को यहां पशुपालन से संबधित कई रोचक जानकारियां भी दी गई। साथ ही नई तकनीक के बारे में बताया गया। यहां आने वाले किसानों को आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके पशु पालन के संबंधित नई-नई तकनीक के बारे में जानकारी देने का आश्वासन भी दिया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल उनके मैनेजर अमोल तथा गणेश कनौजे तथा कंपनी के डीलर अरूण अग्रवाल की उपस्थिति रहे।
कंपनी के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मिल्कयाना के पुराने कस्टमरों को सम्मानित करने के लिये कूपन का स्कीम निकाला गया था और लकी ड्रा के जरिये उनके इनाम भी बांटा गया है। मिल्कियाना के प्रत्येक बैग की खरीदी पर एक कूपन दिया गया था। कूपन की प्रतिलिप लाने पर यहां लकी ड्रा किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के करीब 32 गांव के किसानों ने हिस्सा लिया था।
किसानों ने बताया कि पशु आहार के मामले में छत्तीसगढ़ की सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक मिल्कियाना पशु आहार ने किसानों पर अपनी अलग पकड़ बनाई है।
शुद्धता के साथ-साथ पशुओं के लिये लाभकारी पशु आहार बनाने के लिये सभी शुद्धता का ख्याल रखा है और इसलिये शहर से लेकर गांव तक पशु आहार मिल्कियाना निरंतर बढ़ती जा रही है।
मिल्कियाना द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में लकी ड्रा के माध्यम से अंचल के कई किसानों को आकर्षक पुरस्कार भी बांटे गए जिनमें लक्ष्मण पटेल ननसिया, खीर सागर कर्राजोर, बंशी धर, डुमर सिंघा, नारायण पटेल खोखरा, सेत कुमार पटेल छातामुड़ा में से सभी को एक-एक नग सिंफोनी कूलर दामोदर चौधरी बनसिया व यशवंत पटेल जवाली को फ्रीज तथा मयाराम पटेल खोखरा, खेल कुमार चौधरी उच्चभिट्टी को एलईडी टीवी ईनाम में सौंपा गया। वहीं पहला ईनाम डूमरपाली के तेजराम पटेल को मोटर सायकल के रूप में लकी ड्रा में मिला।