रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी। हमीरपुर धान मंडी निरीक्षण टीम को अवैध धान परिवहन करते ट्रैक्टर मालिक टिकेश्वरी खंडैत हमीरपुर की ड्राईवर द्वारा बहार से धान खरीदी कर हमीरपुर से पड़ी गांव को सुबह 8 बजे खेतवाही रास्ता से जोब रो होते हुए ले जा रहा था। जिसे पडिग़ांव के पटवारी टीम ने दौड़ा कर पकड़ा जिसमें 150 बोरी लगभग धान पाया गया। गाड़ी को हमीरपुर मंडी प्रांगण तक लाने के बाद ड्राईवर गाडी छोडक़र भग गया। पटवारी संतोष कुमार साहू के द्वारा तमनार तहसील दार खाद्य अधिकारी घरघोडा तमनार मंडी निरीक्षक कृषि विभाग को सुचित कर आगे की कार्रवाई एवं पंचनामा बनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर कु टिकेश्वरी खंडेत हमीरपुर एवं ड्राइवर जय प्रकाश किसान का नाम आया है। ड्राइवर को बुलाने पर धान का मालिक हमीरपुर के कैलाश बारीक बताया। एडीओ यूएन नगाइच द्वारा पड़ी गांव का किसान को धान मालिक बताया गया था। बाद में पंचनाम अज्ञात व्यक्ति के नाम बना कर खाना पूर्ति किया गया। ट्रैक्टर एवं धान को मंडी समिति प्रबंधक के सुपुर्द किया गया।
इस क्षेत्र मे आए दिन ओडिशा से धान खरीद कर रात को रखते है। किसान पंजीयन की सैटिंग कर मंडी में भेजते हैं। यह इस वर्ष का तीसरा केस है। कोचिया इतना निडर है जो दिन को भी धान लोड कर दूसरे गांव ले जा रहे हैं। कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्रवासी जनता में आक्रोष है।