रायगढ़

मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश
05-Jan-2025 9:00 PM
मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश

  आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 5 जनवरी।
बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। इस घटना को लेकर रायगढ़ के पत्रकारों ने भी एकता का प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा और रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में एडिशनल एसपी रायगढ़ को  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा है कि इस समय छत्तीसगढ़ के पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपनी कलम नहीं चला पा रहे। आये दिन छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र में पत्रकार की कलम को रोकने का प्रयास प्रशासनिक स्तर पर सहित. ठेकेदार, भू माफिया, शराब माफिया अन्य असमाजिक तत्वों के द्वारा हर स्तर में प्रयास किया जा रहा है। जिसने अपनी कलम नहीं रोकी, उसके साथ कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। 

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके सम्पत्ति को कुर्क करके पत्रकार साथी के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए। साथ ही दिवंगत पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकार को शहीद का दर्जा दिया जाए।  इसके अलावा प्रदेश में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग भी की गई है।

बीजापुर की घटना लेकर रायगढ़ के पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चला कर जल्दी से जल्दी फांसी की सजा दी जाए।

इधर, इस मामले को लेकर रायगढ़ पत्रकार संघ अब वकील संघ को भी ज्ञापन सौंपने की तैयारी में है। ताकि आरोपियों की तरफ से प्रदेश का कोई भी वकील केस न लड़े। वहीं आज शाम 6 बजे शहर के मुख्य चौक से कैंडल मार्च निकाल कर महात्मा गांधी चौक पर पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई।


अन्य पोस्ट