रायगढ़

महिला की अद्र्धनग्न लाश मिली, हत्या की आशंका
31-Dec-2024 2:56 PM
महिला की अद्र्धनग्न लाश मिली, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 दिसंबर।
सोमवार की सुबह खेत में एक महिला की अर्द्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहरसिंह गांव के खेत में सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला की अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुसौर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में महिला की उम्र करीब 30 से 32 साल के आसपास बताई जा रही है। महिला की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही रायगढ़ जिला मुख्यालय से एक स्पेशल टीम मौके के लिये रवाना हो गई है।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि महिला गांव-गांव में भीख मांगकर जीवन यापन करते आ रही थी। घटना स्थल पर मिले कुछ सामानों के आधार पर यह मामला बलात्कार के बाद हत्या की ओर जाता है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल पर जूते का लेस मिला और पुरूष के अंतरंग कपड़े। वहीं पुलिस इस मामले में जांच के उपरांत ही कुछ कहने की बात कह रही है।


अन्य पोस्ट