रायगढ़

युवती की मौत, युवक घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर। रायगढ़ जिला में एक सडक़ दुर्घटना घटित हुई है, जिसमें पत्थलगांव क्षेत्र से लैलूंगा घूमने आए युवक-युवती तेज रफ्तार केटीएम बाईक समेत रोड किनारे सूचना बोर्ड से टकरा गए। इससे युवती की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव क्षेत्र के चिडरापारा में रहने वाली मोनिका लकड़ा (18) गुरूवार को अपने दोस्त प्रीतम केरकेट्टा (21) के साथ केटीएम बाईक पर सवार होकर लैलूंगा की ओर घूमने आए थे। दोपहर में दोनों वापस घर जा रहे थे। तभी सलखिया गांव के पास मेन रोड पर सामने से आ रही ट्रक के कारण धूल उडऩे से प्रीतम को सामने कुछ नजर नहीं आया और तेज रफ्तार केटीएम बाईक समेत दोनों युवक-युवती सडक़ किनारे लगे लोहे के सूचना बोर्ड से टकरा गए।
युवती के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई युवती के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। रायगढ़ अस्पताल लाने से पहले हो गई मौत इससे दोनों बाईक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की यहां भीड़ इक्_ा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को देते हुए किसी तरह उन्हें लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया।
युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ रिफर कर दिया, लेकिन उसे रायगढ़ अस्पताल लाने वाले थे कि युवती की मौत हो गई। युवक का ईलाज जारी घायल युवक को लैलूंगा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी जब मृतका की मां अंजेला लकड़ा को हुई तो उसने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि वह अपने जीजा के साथ मजदूरी करने के लिए गई थी। तभी उसे घटना की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।