रायगढ़

संडे मार्केट में ऑक्सीजोन का फिर विरोध
28-Dec-2024 6:24 PM
संडे मार्केट में ऑक्सीजोन का फिर विरोध

ओपी चौधरी के कार्यालय में बैठे नाराज कारोबारी, चर्चा का दौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 दिसंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बरसों पुराने इतवारी बाजार को संवारने के लिये ओपी चौधरी का सपना पूरा होने से पहले यहां बरसों से पसरा सब्जी विके्रता संघ के लोगों ने मोर्चा खोलते हुए विरोध शुरू कर दिया है। जबकि ऑक्सीजोन बनने से यहां के रहवासियों को साफ-सुथरी हवा मिलेगी और वातावरण में खुबसूरती का नया नजारा भी देखने को मिलेगा।

बिना किसी जानकारी के पसरा लगाने वाले सब्जी विके्रता व अन्य व्यापारी सैकड़ों की संख्या में वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के कार्यालय में घुसकर इसका विरोध करते नजर आये।

लेकिन सोते से जागते हुए अधिकारियों ने घंटों बाद उन्हें वहां से खदेडा और यह कहा गया कि बिना अनुमति व बिना जानकारी ऐसे मंत्री के कार्यालय में आकर विरोध प्रदर्शन करना अपराध की श्रेणी में आता है और देखते ही देखते पूरा कैंपस खाली भी हो गया है। बाद में एसडीएम प्रवीण तिवारी तथा निगम आयुक्त बृजेश कुमार क्षत्रीय ने अपनी टीम के साथ इतवारी बाजार जाकर मौके का मुआयना भी किया। साथ ही साथ चर्चा करने के बाद इसका हल निकालने को भी कहा है।

इतवारी बाजार में करोड़ो की लागत से ऑक्सीजोन बनाने के लिये रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बेहतरीन ढंग से योजना बनाई है, चूंकि शहर के बीचों-बीच इतवारी बाजार का स्थल चयन करने के पीछे यह मंशा है कि शहरवासियों को एक साफ-सुथरे वातावरण का लाभ मिलेगा और वहां ऑक्सीजोन बनने से लगातार फैल रहे औद्योगिक प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिलेगी। इतना ही नहीं पार्क के रूप में विकसित होने के बाद इतवारी बाजार की पूरी शक्ल ही बदल जाएगी और इसकी जानकारी नहीं होने से यहां सालों से पसरा लगाने वाले छोटे व्यापारी विरोध करते हुए यह बता रहे हैं कि उनका साप्ताहिक व्यापार पूरी तरह चैपट हो जाएगा और ऑक्सीजोन बनने से उन्हें वहां से खदेड़ दिया जाएगा। जबकि न तो निगम ने ऐसा कोई फरमान जारी किया है और न ही ऑक्सीजोन की योजना में ऐसी कोई बात कही गई है। बावजूद इसके छोटे व्यापारियों ने विरोध का स्वर बुलंद करते हुए वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी से मिलकर इसे कहीं और शिफ्ट करने की मांग पर अड़ गए हैं।

इस पूरी कवायद में यह बात साफ हो जाती है कि ऑक्सीजोन की योजना शहरवासियों के लिये एक वरदान साबित होगी और यहां किसी भी पसरा व्यापारी को कहीं और खदेडऩे की योजना नहीं है गलत फहमी का शिकार हुए पसरा व्यापारियों को बकायदा यह भी समझाया जा रहा है कि साफ-सुथरे वातावरण से उनको भी लाभ मिलेगा और कई सुविधाएं जो वर्तमान में इतवारी बाजार में नहीं है वो भी छोटे व्यापारियों को मिलेगी।

रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी, निगम आयुक्त बृजेश कुमार क्षत्रीय ने इतवारी बाजार जाकर व्यापारियों के नेताओं का बताया है कि जिस प्रकार ऑक्सीजोन बनना है उससे कितना लाभ होगा और व्यापारियों को हटाने की योजना भी नहीं है। अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में गुमराह व्यापारियों को समझाने में निगम प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारी कितना सफल हो पाते हैं।


अन्य पोस्ट