रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय में गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब रिहायशी कालोनी के चौथे मंजिल में स्थित एक मकान में एकाएक आग लग गई। निजी कंपनी की फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाना क्षेत्र में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चौथी मंजिल में स्थित रेलवे में लोको पायलट प्रवीण के मकान नं. 104 में सुबह गैस सिलेंडर बदलते समय गैस लिक होन की वजह से अचानक मकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इसी बीच कालोनी में रहने वाले एक शख्स से बहादुरी का परिचय देते हुए जलते हुए सिलेंडर को कमरे के बाहर निकाला गया। तब तक रसोई कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इस मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिंदल से फायर ब्रिगेड मंगवाया गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार से आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। फायर बिग्रेड के कर्मचारी एस के केशरवानी ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से हमे अटल आवास में आग लगने की सूचना मिली। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिंदल के फायर बिगे्रड के साथ मिलकर आग को बुझाया गया है। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से मकान में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
एलपीजी में आग नहीं लगी है, उसके आसपास आग लगी थी एलपीजी को बाहर निकाल दिया गया है।
आग रेलवे कर्मचारी प्रवीण कुमार लोको पायलट के घर में लगी थी, महिला जब सिलेंडर बदल रही थी इसी बीच गैस लीक होने से आग भडक़ गई, इस दौरान 104 में रहने वाले युवक अतुल तिवारी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कमरे से सिलेंडर को बाहर निकालकर बड़ी दुर्घटना टाल दी।