रायगढ़

बाईक-स्कूटी में भिड़ंत, 2 घायल
26-Dec-2024 4:48 PM
बाईक-स्कूटी में  भिड़ंत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 दिसंबर।
बुधवार की शाम घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बाईक और स्कूट में भिड़ंत हो जाने की घटना में दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को रायगढ़ मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।  

प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूटी में सवार प्रदीप माली पिता प्रशांत माली (19) उड़ीसा और बाईक में सवार अनुज (30) बरमुड़ा का घरघोड़ा रायगढ़ रोड में आईटीआई के समाने दोनों गाड़ी आपस में जबरदस्त तरीके से भिड़े है भिड़ंत कि आवाज इतनी तेज थी कि सडक़ पर चलने वालों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। घरघोड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचा दिया है। बाईक में सवार अनुज को सिर में गंभीर चोट आने के कारण सिर से खून लगातार बह रहा है कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है।  
 


अन्य पोस्ट