रायगढ़

माजदा व पिकअप में लोड अवैध स्क्रैप जब्त
23-Dec-2024 3:35 PM
माजदा व पिकअप में लोड अवैध स्क्रैप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 दिसंबर।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल की दिशा निर्देशन पर पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध कबाड़ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन और माजदा वाहन से संदिग्ध लोहे का कबाड़ (6 टन 200 किलोग्राम) जब्त किया है। दो अलग-अलग मामलों में वाहन चालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 

थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप में अवैध कबाड़ लोड कर तराईमाल से जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग टीम को मौके पर रवाना किया। 

टीम ने घरघोड़ा रोड पर जिंदल पार्क के सामने नाकेबंदी कर पिकअप को रोका। वाहन चालक ने अपना नाम मुख्तार अंसारी (30) रायगढ़ बताया। वाहन में लगभग 1200 किलोग्राम ( 1टन 200 किलोग्राम) लोहे का कबाड़ (कीमत 35,000) मिला, मौके पर वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। चोरी के सामान होने की आशंका में पुलिस ने लोहे के कबाड़ को विधिवत जब्त किया।

वहीं दूसरी कार्रवाई शाम को गेरवानी सालासर चौंक पर पूंजीपथरा पुलिस टीम ने किया, पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर एक लाल रंग के माजदा वाहन पर विभिन्न प्रकार के लोहे के स्क्रैप को वाहन चालक लखन्द्र राम (40) गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम ग्राम खैरपुर थाना कोतरारोड़ रायगढ़ के कब्जे से जब्त किया गया है। वाहन में लोड करीब 5 टन स्क्रैप जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए है। इसके संबंध में वाहन चालक कोई कागजात नहीं होना बताया। पुलिस ने चोरी के संदेह पर कार्रवाई करते हुए वाहन मय कबाड़ जब्त किया गया है। आरोपी मुख्तार अंसारी और लखन्द्र राम के खिलाफ पृथक-पृथक धारा 35(क)(ड) 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दोनों कार्रवाई में पुलिस ने माजदा और पिकअप वाहन पर लोड करीब 6 टन 200 किलोग्राम अवैध कबाड़ कीमत करीब 1,85,000 रुपए का जब्त किया गया है। 
 


अन्य पोस्ट